रायपुर, 13 मई 2025 – भारत की आतंकवाद के विरुद्ध प्रचंड प्रहार और उसके पश्चात मिली ऐतिहासिक कूटनीतिक एवं रणनीतिक विजय के उपलक्ष्य में राजधानी रायपुर में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा बुधवार, 14 मई 2025 को संध्या 4:00 बजे तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) से प्रारंभ होकर नगर घड़ी चौक तक निकाली जाएगी।
इस गौरवमयी तिरंगा यात्रा में सर्व धर्म-सर्व समाज के प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, युवावर्ग, छात्र, बुद्धिजीवी, व्यापारी वर्ग सहित हजारों की संख्या में नागरिक हिस्सा लेंगे। यात्रा में देशभक्ति के गीत, झांकियां और तिरंगा रैली के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का अनुपम दृश्य देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह होगी कि इस ऐतिहासिक यात्रा में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय स्वयं उपस्थित रहकर आमजन के साथ कदमताल करेंगे और राष्ट्र के सम्मान का संदेश देंगे।
आयोजकों ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस तिरंगा यात्रा में सम्मिलित होकर भारत की वीरता और विजय को सम्मान प्रदान करें एवं एकता का संदेश फैलाएं।