पार्षद डॉक्टर सीमा मुकेश कंदोई की समाज हित में पर्यावरण संरक्षण हेतु अभिनव पहल, कपड़े की थेलियां वितरित कर नागरिकों से पॉलीथिन का उपयोग बंद कर कपड़े की थेलियों का उपयोग करने किया आव्हान, पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी ने पार्षद के नो पॉलीथिन अभियान को सराहा
पूरब टाइम्स, रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड नम्बर 45 की पार्षद डॉक्टर सीमा मुकेश कंदोई ने समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से एक अभिनव पहल की है. वार्ड पार्षद डॉक्टर सीमा मुकेश कंदोई ने वार्ड में कपड़े से निर्मित थेलियों को वार्डवासियों को रायपुर के पूर्व सांसद श्री सुनील सोनी, रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक बजाज सहित वितरित किया और सभी नागरिकों से दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग बंद करके उसके स्थान पर कपड़े से निर्मित थेलियों का उपयोग करने का विनम्र आव्हान किया. पूर्व सांसद और पूर्व महापौर श्री सुनील सोनी ने वार्ड पार्षद डॉक्टर सीमा मुकेश कंदोई के वार्ड में प्रारम्भ नो पॉलीथिन अभियान को सराहा.