fbpx

Total Users- 605,573

Total Users- 605,573

Tuesday, January 14, 2025

छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री साय और मंत्री के नाम पर दी GST अधिकारी को धमकी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और वित्तमंत्री ओपी चौधरी का नाम लेकर राज्य जीएसटी के कर निरीक्षक को धमकाने वाले दो कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है। जीएसटी अफसर को कथित रूप से धमकाने वाले आडियो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए।

महेश कॉलोनी गुढ़ियारी स्थित योगेश कमर्शियल के मुनीश कुमार शाह और दलदलसिवनी स्थित जगन्नाथ कंस्ट्रक्शन के राहुल शर्मा के ठिकानों पर शुक्रवार को जीएसटी अधिकारियों ने छापेमार कार्रवाई की। साथ ही थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई जारी है।

बताया जाता है कि राज्य जीएसटी की ओर से इन दिनों बोगस फर्मों, संदिग्ध फर्मों की पहचान के लिए रिस्ट पैरामीटर के आधार पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। राज्य जीएसटी की कर निरीक्षक रितु सोनकर और होमेश वर्मा भौतिक सत्यापन के लिए इनके प्रतिष्ठान गए थे।

आरोप है कि दोनों कारोबारियों ने निरीक्षकों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी। इसका आडियो भी प्रसारित हुआ है।

विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना…

प्रसारित आडियो में महिला जीएसटी अफसर को एक कारोबारी यह कहते हुए धमका रहा है कि विष्णु देव से मेरे बारे में पूछ लेना, ओपी चौधरी को बुलाऊं क्या…? आडियो में कारोबारियों ने जीएसटी निरीक्षकों को मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री का नाम लेते हुए धमकी दी। इसके कारण शासकीय कार्य में बाधा हुई।

शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने के लिए इन पर तगड़ा जुर्माने के साथ ही पंजीयन भी रद हो सकता है। राज्य जीएसटी ने व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में जाकर पड़ताल की और कर चोरी और जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर विभाग ने दोनों फर्मों के प्रतिष्ठानों पर जांच जब्ती की कार्यवाही की।

More Topics

रोहित शर्मा ने की अभ्यास की शुरुआत, वायरल हुई तस्वीर मुंबई की रणजी टीम के साथ

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा वापसी करने के लिए...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े