Total Users- 1,026,823

spot_img

Total Users- 1,026,823

Monday, June 23, 2025
spot_img

खूबसूरती से चमचमाया दुर्ग का ग्रीन चौक, मेघ गंगा ग्रुप की अहम भागीदारी

  • सांसद एवं विधायक निधि के अलावा दुर्ग के समाज सेवी मनीष पारख के विशेष सहयोग से चमचमाया दुर्ग का ग्रीन चौक
    -शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके मनीष पारख ने सौंदरीकरण के अलावा रखरखाव की भी ली जिम्मेदारी

    पूरब टाइम्स दुर्ग । दुर्ग का शहीद चौक जो कि ग्रीन चौक के नाम से भी जाना जाता है विगत सोमवार का पुनर्निर्माण एवं सौंदरीकरण के साथ इसका उद्घाटन किया गया। मोर शहर मोर जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए सौंदर्यीकरण में स्वर्गीय मोतिलाल वोरा सांसद निधि एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा के विधायक निधि के अलावा दुर्ग शहर के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष पारख के विशेष सहयोग से लगभग सत्तर लाख रु के खर्च से यह निर्माण कार्य पूरा हो सका। कार्यक्रम में सिंधी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे के प्रधान सेवादार अरविंदर सिंह खुराना राजू भाटिया समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। सांसद विजय बघेल पूर्व विधायक अरुण वोरा, विधायक ललित चंद्राकर एवं महापौर की उपस्थिति में शहीद चौक में लगाई गई। शहीदों की मूर्ति का अनावरण किया गया। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर दोनों पार्टियों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण कार्य की सराहना की आने वाले समय में इस इस चौक के सौंदरीकरण का रखरखाव भी समाजसेवी मनीष पारख के द्वारा किया जाएगा।
    ज्ञात होगी अवीश एडुकोम, लाइफ केयर डायग्नोसिस, इमेज नेहरू नगर, जयदीप गैस एजेंसी के संचालक मनीष पारख के द्वारा दुर्ग के प्रमुख चौराहो का सौंदरीकरण किया जा रहा है । आने वाले समय में जल्दी ही सौंदरीकरण का पूर्ण कार्य पूरा किया जाएगा।
    एक झलक में मैघ गंगा ग्रुप
    मेघ गंगा ग्रुप दुर्ग शहर की एक प्रख्यात व्यवसायिक समूह है, जिसकी नींव मनीष पारख द्वारा रखा गया, जो समाज के विभिन्न क्षेत्रों में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहा है। जिसके अंतर्गत
    अविश एडुकॉम – शिक्षा के क्षेत्र में एनिमेशन, वीएफएक्स, ग्राफिक्स और फैशन एवं इंटीरियर डिज़ाइन के कोर्स प्रदान करता है। जो की दुर्ग रायपुर और भुबनेश्वर में अपनी विश्वसनीयता का पर्याय बन चुका है ।
    लाइफकेयर डायग्नोसिस – स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएं प्रदान करते हुए दुर्ग और भिलाई में सफलता पूर्वक संचालित है। इसके अलावा जल्द ही स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नेहरू नगर इमेज भी मेघ गंगा ग्रुप के द्वारा संचालित किया जाएगा।
    महावीर ज्वैलर्स – लग्जरी और जीवनशैली उत्पादों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए, दुर्ग क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देता है।
    जयदीप गैस एजेंसी – ऊर्जा आपूर्ति और घरेलू सुरक्षा के क्षेत्र में भिलाई नगर क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करता है।
    डिजाइनो डिज़ाइन एनीथिंग: कॉर्पोरेट समाधान, ब्रांडिंग और रचनात्मक सेवाएं प्रदान करता है, जिससे उद्योगों में नवाचार और विकास को प्रोत्साहन मिलता है। मेघ गंगा ग्रुप के ये सभी स्तंभ सामुदायिक विकास और सामाजिक दायित्वों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
spot_img

More Topics

बाजार के अदरक-लहसुन के नकली पेस्ट से हो सकता है पेट को खतरा

अदरक-लहसुन का पेस्ट कई वैश्विक व्यंजनों में एक मुख्य...

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय भव्य योग महोत्सव का समापन

पूरब टाइम्स रायपुर।11 वे अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय...

इसे भी पढ़े