पूरब टाइम्स दुर्ग। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं के परिणाम में श्री महावीर जैन विद्यालय के छात्र-छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। 12वीं का परिणाम 98% एवं दसवीं का परिणाम 99%रहा। 12वीं में खुशी अग्रवाल 90.02% लेकर प्रथम स्थान पर रही वहीं 87.6% लेकर शिवानी सिंह द्वितीय एवं तूलिका निर्मलकर 83.4% लेकर तृतीय स्थान पर रही।
दसवीं में देवव्रत सेन 96.5 %लेकर प्रथम स्थान पर रहे काजल देवांगन 93.3% लेकर द्वितीय स्थान पर रहे 90.8% लेकर सौरभ महोबिया तृतीय स्थान पर रहे गुंजा पटेल (90.6% )एवं वंश श्रीवास्तव (90.1% )का अच्छा प्रदर्शन रहा। शाला प्रबंधन एवं परिवार के सभी सदस्य ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।
