Total Users- 1,049,258

spot_img

Total Users- 1,049,258

Wednesday, July 16, 2025
spot_img

छत्तीसगढ़ के साधराम हत्याकांड में पुलिस ने टेररिस्ट का पता लगाया, मोबाइल पर मिले चित्र को देखकर उड़ा होश

बीते 20 जनवरी को छत्‍तीसगढ़ के कवर्धा जिल के लालपुर में रहने वाले साधराम यादव की गला रेंतकर छह आरोपितों ने निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के छह आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से पांच आरोपित जेल में है। वहीं एक नाबालिग सुधार गृह में है।

राजनांदगांव (राज्य) साधराम हत्याकांड में पुलिस ने नए सबूत प्राप्त किए हैं। इसमें एक आतंकी कनेक्शन होने का पता चला है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें से एक नाबालिग है। पुलिस ने बंदूक के साथ कुछ संदिग्ध वर्दीधारियों के चित्रों और वीडियो को आरोपितों के टूटे मोबाइल फोन से बरामद किया है।

मामले की जांच एनआईए भी कर रही है। नए तथ्य सामने आने के बाद एनआईए इस बिंदु पर आगे जांच करेगी। इसकी पुष्टि राजनांदगांव रेंज आइजी दीपक झा ने की है। बता दें कि बीते 20 जनवरी को लालपुर में रहने वाले साधराम यादव की गला रेंतकर छह आरोपितों ने निर्मम हत्या कर दी थी।

हत्या के छह आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें से पांच आरोपित जेल में है। वहीं एक नाबालिग सुधार गृह में है। पुलिस ने आरोपितों के मोबाइल फोन को फारेंसिक जांच के लिए भेजा था। एक टूटे मोबाइल में पुलिस को संदिग्ध वर्दीधािरयों की फोटो-वीडियो मिला है।

spot_img

More Topics

इसे भी पढ़े