रायपुर |छत्तीसगढ़ में युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से बघवा संगठन द्वारा चलाए जा रहे ‘अपन लोग’ अभियान को अब जन समर्थन मिलने लगा है। इस अभियान के तहत संगठन युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरियों से जोड़ने का काम कर रहा है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने इस मुहिम को खुला समर्थन देते हुए कहा है कि वे युवाओं के भविष्य को मजबूत बनाने के हर प्रयास में साथ हैं। संगठन के प्रमुख टाईगर श्री अमित बघेल जी ने कहा, “हमर लक्ष्य हे – हर लाइका ला रोजगार दिलाना। जब तक एको युवा बेरोजगार हे, तब तक हमर संघर्ष जारी रही।”
सोशल मीडिया में यह अभियान #हमर_गोठ #छत्तीसगढ़_के_ताकत जैसे हैशटैग के साथ तेजी से वायरल हो रहा है। बघवा संगठन और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का यह संयुक्त प्रयास राज्य में युवा सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।