पूरब टाइम्स दुर्ग। bachchaparty.in एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है। वेबसाइट द्वारा 10 फरवरी को अपने ब्रांड एंबेसडर के लिए एक कैंपेन चलाया गया जिसमें 190 बच्चों ने हिस्सा लिया। जिनमें से 49 बच्चों को शॉर्ट लिस्ट किया गया। साढ़े छह हजार से भी अधिक वोटिंग के जरिए हरकीरत सिंह को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
bachchaparty.in के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चयनित ब्रांड एंबेसडर को गिफ्ट हैंपर, कैश प्राइज के अलावा ब्रांड एंबेसडर की फोटो वाला डाक टिकट विपरीत किया गया। आयोजनकर्ता मोनालिका मोंगिया ने बताया कि आने वाले समय में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन bachchaparty.in के द्वारा किया जाता रहेगा।
