fbpx

Total Users- 555,828

Thursday, November 21, 2024

मां बनने के आसान उपाय : पीरियड के बाद 7 दिनों तक अपनाएं ये टिप्स

आजकल महिलाओं के बीच इनफर्टिलिटी बहुत ज्‍यादा बढ़ गई है। कोई पीसीओडी से परेशान है, तो किसी को रसौली बनने या सालों से बांझपन की समस्‍या है। ऐसे में यह समझना मुश्किल हो जाता है कि किस तरह इनफर्टिलिटी काे दूर कर प्रेगनेंट हों। अगर आपको भी इनफर्टिलिटी के कारण कंसीव करने में दिक्‍कत आ रही है, तो यहां बताए गए घरेलू नुस्‍खे से आपकी फर्टिलिटी पॉवर मजबूत हो सकती है।

​नागकेसर है इलाज

नागकेसर एक फूल होता है जो कि इनफर्टिलिटी की समस्‍याओं को ठीक करने में लाभकारी होता है। इससे पीरियड से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करने की क्षमता रखता है। फर्टिलिटी से संबंधित जो भी समस्‍या होती है, उसके लिए वात दोष में असंतुलन प्रमुख होता है। नागकेसर असंतुलित हुए वात दोष को ठीक करता है। इसके अलावा नागकेसर का सूखा हुआ फूल या पाउडर एंटीऑक्‍सीडेंट की तरह काम करता है। ये एंटीऑक्‍सीडेंट एग की क्‍वालिटी को बढ़ाते हैं और शरीर से विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालते हैं।

​सूजन काे करता है दूर

यदि शरीर में इंफ्लामेशन यानि सूजन है, तो ठीक तरह से ओवुलेशन नहीं होगा जिससे प्रेगनेंट होने में दिक्‍कत आती है। इसलिए नागकेसर शरीर में इंफ्लामेशन को ठीक कर के ओवुलेशन करने में मदद करती है। फर्टिलिटी के लिए लिवर का हेल्‍दी होना भी बहुत जरूरी है क्‍योंकि हेल्‍दी लिवर से बॉडी में हार्मोंस ठीक रहते हैं। नागकेसर लिवर को भी ठीक रखता है।

​कैसे करें प्रयोग

पीला नागकेसर का पाउडर, एक चम्‍मच नागकेसर का पाउडर और एक गिलास गुनगुना पानी लेना है। रोज 7 दिनों तक नाश्‍ते के बाद आपको इसे लेना है। आप पहले पाउडर खा लें और फिर पानी पिएं या फिर पानी में पाउडर को घोलकर पी लें।

​प्रयोग का दूसरा तरीका

बराबर मात्रा में नागकेसर और सुपारी लें और इन्‍हें पीस लें। इन दोनों का मिक्‍स पाउडर नाश्‍ते के बाद रोज एक गिलास दूध से लेना है। पीरियड्स खत्‍म होने के बाद पहले दिन से लेकर अगले सात दिनों तक आपको ये नुस्‍खा अपनाना है। इससे गर्भाशय को मजबूती मिलती है।

​आयुर्वेद ने भी दी है सह‍मति

आयुर्वेद के अनुसार शरीर में वात दोष के बिगड़ जाने पर इनफर्टि‍लिटी से जुड़ी समस्‍याएं पैदा होती हैं। वहीं आयुर्वेदिक जड़ी बूटी नागकेसर इस तरह की परेशानियों को दूर करने की क्षमता रखती है।

यदि आप उपरोक्‍त तरीके से नागकेसर का सेवन करती हैं तो न केवल जल्‍दी कंसीव कर पाएंगी बल्कि इनफर्टिलिटी जैसी कई तरह की प्रॉब्‍लम्‍स भी दूर हो जाएंगी। अगर आपकी इनफर्टिलिटी दूर करने की कोई दवा या ट्रीटमेंट चल रही है, तो उसके साथ भी आप ये नुस्‍खा आजमा सकती हैं।

फर्टिलिटी को बढ़ाने में जड़ी बूटियां बहुत कारगर साबित होती है और नागकेसर भी उन्‍हीं में से एक है।


More Topics

सीबीएसई 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए कब से होंगे एग्जाम

 CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)...

छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ राज्य दिवस समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री...

70 बोतल नशीली ओनेरेक्स सिरप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगड़े को मुखबिर से सूचना...

चीकू के फायदे: कैसे यह आपकी त्वचा, पाचन और हृदय के लिए है फायदेमंद

चीकू (सप्ताल) खाने के फायदे : उच्च ऊर्जा का स्रोत:...

हेती: आपराधिक गुटों की हिंसा में आई तेज़ी से उपजे हालात पर चिन्ता

उन्होंने बुधवार को न्यूयॉर्क में पत्रकारों को हेती...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े