नोएडा के दादरी थानाक्षेत्र में एक युवक ने कथित रूप से एक महिला को होटल में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। रेप करने के बाद शख्स ने होटल का बिल चुकाने का बहाना देकर पीड़िता से गले की चेन और अंगूठी भी छीन ली। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि महिला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 जुलाई को आकाश ने उसे दादरी के एक होटल में बुलाया और वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे पिलाया एवं उसके साथ बलात्कार किया। उपाध्याय ने शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने होटल का बिल का बहाना देकर महिला के गले की चेन और अंगूठी भी ले ली और उसके बाद वहां से वह चला गया।
पुलिस के अनुसार तीन दिन बाद फिर आरोपी का दोस्त आया तथा महिला को लेकर तिलपता गांव पहुंचा। पुलिस के मुताबिक वहां पर भी आकाश ने महिला ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी उसे नेपाल ले जाकर बेचने की बात कर रहे थे। थान प्रभारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।