ठाणे की एक महिला को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पाकिस्तान जाने और ऑनलाइन निकाह करने के मामले में पुलिस और आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) द्वारा पूछताछ की जा रही है। महिला ने ऑनलाइन संपर्क के बाद एक पाकिस्तानी व्यक्ति से निकाह किया और वापस लौटने पर उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट और वीजा प्राप्त कर अपनी दो बेटियों के साथ पाकिस्तान जाकर लौटने वाली सलमा खान (बदला हुआ नाम) ने माना कि वह करीब 2 महीने पहले पाकिस्तान में अपने पति के साथ थी। ठाणे की वर्तकनगर पुलिस ने सलमा सहित उसका पैन और आधार कार्ड बनाने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि सलमा का पैन और आधार कार्ड बनाने वाले से भी पूछताछ की गई है। सूत्रो के मुताबिक, भारत के विदेश विभाग के किसी अधिकारी को सलमा के दस्तावेजों को लेकर कुछ आपत्तिजनक लगा, जिसके बाद मामला बाहर आया।