आगरा में ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पानी की बोतल ले जाने पर रोक लगा दी गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा कि सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है।
पिछले सोमवार को ताजमहल को तेजोमहालय शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा की महिला शाखा की पदाधिकारी जलाभिषेक करने पहुंच गई थी और भगवा वस्त्र लहराया था। हालांकि वह सफल नहीं हो पाई थी और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने मंगलवार को कहा, ‘‘ सीआईएसएफ ने कुछ सुरक्षा प्रबंध बढ़ाने की बात कही है। सुरक्षा कारणों से मुख्य गुंबद से पहले पानी की बोतल पर्यटकों से ली जाएगी। पर्यटकों को पानी संबंधी दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।”