fbpx

Total Users- 569,149

Friday, December 6, 2024

आज बजट के विरोध में प्रदर्शन करेगा विपक्ष, मल्लिकार्जुन खरगे के घर हुई बैठक में बनी सहमति

 विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों ने मंगलवार को फैसला किया कि वे केंद्रीय बजट में विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों के साथ किए गए ‘भेदभाव और अन्याय’ के खिलाफ बुधवार को संसद के बाहर और भीतर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास ‘10 राजाजी मार्ग’ पर ‘इंडिया’गठबंधन के घटक दलों के सदन में नेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

इस बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता प्रमोद तिवारी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और केसी वेणुगोपाल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार, द्रमुक नेता टी आर बालू, शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन एवं कल्याण बनर्जी, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्ढा और कई अन्य दलों के नेता शामिल थे। बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बैठक में बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। बजट में हिंदुस्तान के तीन चौथाई राज्यों खासकर गैर-भाजपा शासित राज्यों की अनदेखी की गई है। हम संसद के बाहर और भीतर अपनी आवाज उठाएंगे।’

More Topics

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने शादी के बंधन में बंधे

साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य ने...

विराट कोहली की फिटनेस का राज, सबसे फिट क्रिकेटर 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने...

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अभियान जारी : 26.04 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में...

छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति : निवेश और रोजगार सृजन का नया अध्याय

नवा रायपुर में आयोजित “छत्तीसगढ़ की औद्योगिक विकास नीति...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े