पंजाब के जिला पठानकोट के तहत आते एक गांव में कुछ संदिग्धों के देखे जाने से दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि पठानकोट में 7 संदिग्ध लोगों को देखा गया है, जिसके बाद पुलिस ने उक्त इलाके में सर्च अभियान चलाया है।
जानकारी अनुसार आज सीमा देवी पत्नी तरसेम सिंह पठानिया निवासी गांव फंगटोली थाना मामून कैंट जिला पठानकोट ने बताया है कि उन्होंने अपने घर के पीछे जंगल की तरफ से 7 संदिग्ध दाढ़ी वाले व्यक्तियों को सादे कपड़ों में और पिट्ठू बैग पहने हुए आते देखा। उक्त संदिग्धों ने महिला से पीने के लिए पानी मांगा और फिर पानी पीने के बाद उपरोक्त संदिग्ध व्यक्ति फिर से जंगल की तरफ चले गए। बता दें कि महिला का घर उपरोक्त गांव के बाहरी इलाके में है और आस-पास सिर्फ 2-3 घर ही हैं। उसके घर के पीछे एक जंगल है। इसके बाद महिला ने इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी। फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है तथा इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है।