उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक घर में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां से एक के बाद एक करके कई सापों के निकलने का सिलसिला शुरु हो गया। घर से एक के बाद एक करके 17 कोबरा सांप निकले, जिनको देखने के बाद मोहल्ले वालों के पसीने छूट गए। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बरहज थाना क्षेत्र के कपरवार इलाके का है। जहां के एक घर में एक के बाद एक कोबरा सांप निकलने लगे। इतनी संख्या में सांपों को निकले देख घरवाले दहशत में आ गए। उन्होंने सांपों को देखकर जोर-जोर से शोर मचाना शुरु कर दिया। उनकी चिल्लाने की आवाज सुनकर मोहल्ले वाले मौके पर इकट्ठा हुए तो सबकी मदद से कुल 17 सांपों को रेस्क्यू किया गया। इन सभी सांपों को बड़ी सावधानी से डिब्बे में बंद कर उग्रसेन सेतु नदी के पार छोड़ दिया गया। सांपों के पकड़े जाने के बाद घर वालों ने राहत की सांस ली लेकिन उनके मन में डर अभी भी बना हुआ है।
Total Users- 571,652