गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने राष्ट्रपति भवन को “अशोक हॉल” से बदलकर “दरबार हॉल” करने के केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार के लिए दरबार का सिद्धांत नहीं, बल्कि “शहंशाह” है। गुरूवार को, राष्ट्रपति भवन के प्रसिद्ध “दरबार हॉल” और “अशोक हॉल” के नाम बदल दिए गए. पहले ये नाम “गणतंत्र मंडप” और फिर “अशोक मंडप” कहलाते थे। संसद भवन परिसर में प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘दरबार का नहीं, शहंशाह का सिद्धांत है।’
Total Users- 571,773