विश्व के सात आश्चर्यों में शुमार ताजमहल को देखने की दीवानगी लोगों में किस हद तक है, इसका एक नजारा मंगलवार को देखने को मिला, जब हिमाचल पुलिस के सिपाही हथकड़ी लगे एक कैदी को लेकर ताजमहल दिखाने पहुंच गई। हालांकि ताजमहल के प्रवेश द्वार पर तैनात कर्मियों ने उन्हें प्रवेश नहीं दिया। इस पर उन्हें बिना ताज देखे ही लौट जाना पड़ा।
कैदी के साथ प्रवेश द्वार तक पहुंचे पुलिसकर्मियों का कुछ लोगों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया। यह वीडियो वायरल करने के साथ ही लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए कि क्या हिमाचल पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन लेगी। वहीं एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने मीडिया से कहा कि कैदी के साथ आए हिमाचल के पुलिसकर्मियों को सुरक्षा बेरिकेडिंग की शुरुआत में ही क्यों नहीं रोका गया, इसकी जांच कराई जाएगी।