पाकिस्तान जम्मू में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में लगातार लगा हुआ है। पिछले कुछ महीनों में पड़ोसी देश की ये नापाक हरकत कामयाब भी हुई है। इन सबके बीच अब सुरक्षाबलों ने जम्मू से आतंकियों के सफाये के लिए पूरा प्लान तैयार कर लिया है। सुरक्षाबलों का पूरा फोकस घाटी में घुसपैठ रोकने और आतंकियों के स्थानीय नेटवर्क को खत्म करने पर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू से आतंक के सफाए के लिए 200 से ज्यादा वाहनों में सैनिक भेजे गए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षाबलों के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना जम्मू में एक्टिव आतंकी संगठनों को हथियार, ट्रेनिंग, बातचीत के लिए हाईटेक गैजेट्स समेत अन्य सभी मदद मुहैया करा रही है।
लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकी
सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार आतंकवादी ढांचा अभी भी बरकरार है और आतंकी लगातार घुसपैठ की नियमित कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, भारतीय सुरक्षाबलों ने हाल के दिनों में इन्हें विफल भी किया है। हाल के दिनों में पीरपंजाल के इलाके में आतंकी वारदातों में इजाफे का जिक्र करते हुए सूत्रों ने कहा, जंगल क्षेत्र में कई गुफाएं और छिपने के स्थान हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में हुए आतंकी हमलों के बाद कई जगहों पर सुरक्षाबलों की संख्या में इजाफा किया गया है।