fbpx

Total Users- 605,494

Total Users- 605,494

Tuesday, January 14, 2025

पेंशन के लिए 4 हज़ार से अधिक सुहागिन महिलाएं बन गई विधवा, 

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। यहां राशन कार्ड (Ration card) में 4,487 महिलाएं अपने पति के साथ सुहागिन के रूप में दर्ज हैं और अपने पति के हिस्से का राशन ले रही हैं। इसके अलावा वही महिलाएं सरकार से विधवा पेंशन भी ले रही हैं, जिसका लाभ उन्हें नहीं मिलना चाहिए। इस मामले का पता चलने के बाद प्रशासन ने जाँच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि कैसे ये महिलाएं दोहरी पहचान का लाभ उठाकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठा रही हैं।
 
इस तरह के मामलों से सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग होता है और असली जरूरतमंदों को उनका हक नहीं मिल पाता। प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि ऐसी धोखाधड़ी को रोका जा सके और सरकारी लाभ सही लाभार्थियों तक पहुँच सके। 

इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब राशनकार्ड में आधार जुड़ा।  उसके बाद यह सच सामने आया। जिसमें पता तला कि हजारों महिलाएं दोनों विभागों की लाभार्थी व हैं। खाद्य रसद विभाग ने महिला कल्याण विभाग से लिस्ट मंगाई तो पता चला कि 4,487 महिलाएं, महिला कल्याण विभाग से पेंशन भी ले रही और सुहागिन बनकर  राशनकार्ड में दर्ज पति के हिस्से का राशन भी उठा रही हैं।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह गड़बड़ी लगभग तीन वर्ष से चल रही है। बता दें कि एक महिला को एक हजार रुपये प्रतिमाह से पेंशन मिलती है। इस तरह आकलन करें तो 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि 3 वर्ष में इनको पेंशन के रूप में दी गई है। 

More Topics

जानिए: सर्वाइकल कैंसर के कारण और बचाव के उपाय

सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) गर्भाशय (uterus) के गले (cervix)...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े