यह मॉनसून सीजन ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है। जुलाई के अंत और पूरे अगस्त में एक के बाद एक गाड़ियां मार्केट में आने वाली हैं। बुधवार को BMW ग्रुप ने इंडिया में चार प्रॉडक्ट लॉन्च किए। निसान ने भी अपनी 7 सीटर एसयूवी X Trail को पेश किया। यह सिलसिला अगस्त में भी जारी रहेगा। टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी CURVV लेकर आ रही है। वहीं सिट्रोएन भी अपनी कूपे एसयूवी Basalt को ला रही है और 15 अगस्त को महिंद्रा 5 डोर थार लेकर आ रही है, जिसे थार रॉक्स का नाम दिया गया है।
Total Users- 571,806