मानसून की भारी बारिश ने देशभर में तबाही मचा दी है। दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश तक के हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में सड़कों पर पानी भर जाने से जीवन ठप हो गया है, जबकि उत्तराखंड में बादल फटने से केदारनाथ यात्रा रोकनी पड़ी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में भी बारिश की वजह से कई लोगों की मौत हो चुकी है। आइए जानते हैं कि मानसून की इस बारिश ने देशभर में कैसे हालात पैदा कर दिए हैं:
1. दिल्ली में पानी ही पानी
दिल्ली में बीते दिन हुई मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब बना दिया। राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाके जैसे आईटीओ, कनॉट प्लेस, मोती बाग, चांदनी चौक, और संसद भवन के आसपास के क्षेत्र पानी में डूब गए हैं। बारिश के कारण सड़कों पर 3 से 4 फीट पानी जमा हो गया है, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इस स्थिति के चलते दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में गाजियाबाद में होर्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। खोड़ा में नाले में पानी भरने से एक महिला और उसके बच्चे की जान चली गई। ग्रेटर नोएडा में एक जिम की छत ढह गई, जिससे दो युवक घायल हो गए। पहले भी ओल्ड राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो चुकी थी।
2. उत्तराखंड में फटे बादल
उत्तराखंड में भी भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। टिहरी और केदारनाथ रोड पर बादल फटने से स्थिति बिगड़ गई है। मंदाकनी नदी उफान पर है, और गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक भगदड़ मच गई है। रुद्रप्रयाग के DM ने केदारनाथ यात्रा रोकने के आदेश दे दिए हैं। इस प्राकृतिक आपदा से केदारनाथ और तप्तकुंड के बीच की सड़कें ध्वस्त हो गई हैं। 200 से ज्यादा श्रद्धालु फिलहाल भीमबली GMVN में ठहरे हुए हैं।