विदेश मंत्री एस. जयशंकर (S.Jaishankar) ने सोमवार को जापान की राजधानी टोक्यो में एक बैठत दौरान कहा कि चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद (QUAD) देशों का सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और सुरक्षित बनाए रख सकता है। उन्होंने कहा कि ‘क्वाड’ को नियम-आधारित व्यवस्था बनाए रखने की अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी। जयशंकर ने ‘क्वाड’ देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह संदेश देना जरूरी है कि ‘क्वाड’ टिकाऊ, कार्यशील और आगे बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा, “हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र मुक्त, खुला, स्थिर, सुरक्षित और समृद्ध रहे।”
उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक समझ, आर्थिक साझेदारी, प्रौद्योगिकी सहयोग और आपसी रिश्तों को मजबूत करना आवश्यक है। इस बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, जापान की विदेश मंत्री योको कामिकावा और ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग भी शामिल हुए। ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री वोंग ने कहा कि संप्रभुता का सम्मान करना और जिम्मेदारी से प्रतिस्पर्धा को प्रबंधित करना महत्वपूर्ण है। उन्होंने एक ऐसा क्षेत्र बनाने का आह्वान किया जहां किसी भी देश का आकार या ताकत उसकी स्थिति का निर्धारण न करे और सभी देशों की आकांक्षाएं पूरी की जा सकें।