अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दुनियाभर में इंटरनेट में रुकावट होने से एयरलाइंस, बैंक, मीडिया और कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हुआ है। माइक्रोसॉफ़्ट के सर्वर में शुक्रवार को गड़बड़ी आ जाने से विश्व भर में कई बैंक, मीडिया संस्थान,एयरलाइंस और संचार के कामकाज पर व्यापक असर पड़ा। एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने के कारण टीवी और ब्रॉडकास्ट कंपनियों का प्रसारण बाधित हो गया। वहीं कई देशों के एयरपोर्ट पर उड़ानें रूक गयी है।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि “स्थिति में सुधार हो रहा है।” हालांकि घंटों बाद भी दुनिया भर में व्यवधान बढ़ने की खबरें आ रही हैं। उपयोगकर्ताओं द्वारा सूचित की गई इंटरनेट रुकावटों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने बताया कि वीजा, एडीटी सिक्योरिटी और अमेजन, तथा अमेरिकन एयरलाइंस और डेल्टा समेत विभिन्न एयरलाइनों में सेवाओं में व्यवधान बढ़ा है।