fbpx

Total Users- 609,296

Total Users- 609,296

Wednesday, January 22, 2025

उतई पुलिस में अंधे कत्ल की महिला आरोपी को किया गिरफ्तार

पूरब टाइम्स भिलाई । उतई थाना पुलिस ने हत्या के सनसनी खेज वारदात का खुलासा किया है। मृतक के साथ पिछले एक माह से लीव-इन में रह रही महिला ही उसका कत्ल करके फरार हो गई थी। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 12 अगस्त को पुलिस को कॉल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम चुनकट्टा के चौहान बाड़ी में बने मकान में बाड़ी का चौकीदार मोहन साहू, गंभीर रूप से घायल है, उसके कान व शरीर में चोटें आई है। घायल मोहन साहू को तत्काल शासकीय अस्पताल उतई पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक मोहन साहू पिता फागु लाल (50वर्ष) मूलत: ग्राम मलदा जिला बरगढ़ ओडिशा का रहने वाला था। शॉर्ट पीएम में मृत्यु संदेहास्पद होने से जांच हत्या के संदेह में जांच शुरू की गई। तीन साल से बाड़ी अकले काम कर रहा था मृतक बाड़ी के मालिक हितेन्द्र सिन्हा एवं अन्य साक्षियों का कथन लेने पर पता चला कि मृतक मोहन साहू ग्राम चुनकट्टा के चौहान बाड़ी में हितेन्द्र सिन्हा के खेत में बने मकान में अकेले रहकर पिछले 3 साल से रखवाली करता था। करीबन एक माह पूर्व मृतक मोहन साहू अपने साथ किसी द्रोपती उर्फ रानी नाम की महिला को अपने साथ रखा हुआ था। पूछने पर पर उसको चुड़ी पहना कर अपनी पत्नी चुनकर अपने साथ रखना बताया था।
घटना के बाद से ही महिला गायब थी। मोहन साहू उड़ीसा का रहने वाला था। मोहन साहू शराब पीने का आदी था। शराब पीने के बाद महिला के साथ उसका वाद विवाद होते रहता था। हितेन्द्र सिन्हा 8 बजे चौहान बाड़ी चुनकट्टा खेती देखने गया तो देखा कि मोहन साहू जिस कमरे में रहता था, उस कमरे के दरवाजे में बाहर से ताला बंद था, लेकिन कमरे के अंदर से मोहन साहू के कराहने की आवाज आ रही थी। तब हितेन्द्र सिन्हा द्वारा कमरे का ताला तोड़कर अन्दर जाकर देखा तो मोहन साहू गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उसके साथ रहने वाली महिला द्रोपती उर्फ रानी का कही गायब मिली। साथ ही मोहन साहू का मोबाइल भी कमरे में नहीं था।
बलौदाबाजार से पकड़ाई हत्या आरोपी महिला घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया। हत्या के साक्ष्य व सबुत जुटाने तथा हत्या के संदेही महिला की पता तलाश हेतु दिशा निर्देश दिये गए। पता तलाश के दौरान टेक्निकल इनपुट के आधार पर सूचना प्राप्त हुई कि मृतक मोहन साहू के साथ रहने वाली महिला द्रोपती उर्फ रानी ग्राम तिल्दा थाना लवन जिला बलौदाबाजार की रहने वाली है। जिसे पता तलाश कर पुछताछ करने के लिए थाना तलब किया गया, जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि राजकुमार देशमुख, हेमलता वर्मा प्र.आर हेमन्त चंदेल, तुलसी बिंझेकर, आरक्षक दुष्यंत लहरे, विजय कुर्रे, भूपेन्द्र साहू, छगन लाल, मुकेश यादव, महिला आरक्षक कीर्ति साहू की सराहनीय भूमिका रही हैं।

More Topics

बिलासपुर: कोटा क्षेत्र में हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में घरेलू विवाद...

कंतारा: चैप्टर 1 – ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म

'कंतारा: चैप्टर 1' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े