अगर आप भी गाड़ी लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यही सही मौका है। जीप कंपनी अपनी मेरिडियन गाड़ी पर करीब 2 लाख रुपये तक की छूट दे रही है, जिसके बाद ये गाड़ी Toyota Fortuner से भी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके चलते टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदने वाले ग्राहक अब उससे सस्ते में Jeep Meridian खरीद सकते हैं। बता दें भारत में Jeep Meridian की शुरुआती कीमत 31.23 लाख रुपये है लेकिन कीमत कम होने के बाद अब ये गाड़ी 29.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बेची जाएगी। वहीं टोयोटा फॉर्च्यूनर 33.43 लाख रुपये की कीमत पर बेची जा रही है। यह छूट Meridian के ओवरलैंड और लिमिटेड (O) दोनों वेरिएंट पर लागू है। इस गाड़ी को खरीदने पर ग्राहकों को स्पेशल मेरिडियन एक्स पैकेज भी मिल सकता है।
Total Users- 569,143