वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट भाषण में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया। इस बीच सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि MCX पर सोना जहां 4100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़का है, वहीं चांदी के दाम में 4300 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आई है।
मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने की कीमतों में गिरावट आने के बाद ले 5.72 फीसदी यानी 4,158 रुपये सस्ता होकर 68,560 रुपये तक आ गया है।
इसके साथ चांदी की कीमतों में भी जबरदस्त गिरावट देखने को मिली सोमवार के मुकाबले रिकॉर्ड 4,304 रुपये प्रति किलोग्राम तक सस्ती होकर 84,899 रुपये पर आ गई है।