पावन श्रावण मास में अमरनाथ धाम में पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शनों को लेकर देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। उधर 29 जून से शुरू हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा में सोमवार को बर्फानी बाबा के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख की संख्या पार कर गया। सावन के पहले सोमवार को 12000 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में दर्शन कर शीश नवाया। समुद्र तल से 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ धाम में बनने वाले पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बरकरार है। सोमवार को अमरनाथ धाम में 12,539 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए जिनमें 7760 पुरुष, 2772 महिलाएं, 175 साधु और एक साध्वी शामिल थीं। सावन के पहले सोमवार को इन श्रद्धालुओं के दर्शनों के साथ ही वार्षिक अमरनाथ यात्रा में अभी तक 4,08,518 श्रद्धालु दर्शन कर अपने घरों को लौट चुके हैं। श्रद्धालुओं ने बालटाल एवं पहलगाम मार्ग से पैदल एवं हैलीकॉप्टर से यात्रा कर बर्फानी बाबा के दर्शन किए।
Total Users- 573,954