लोक सभा चुनाव में भाजपा द्वारा आशा के अनुरूप परिणाम हासिल न करने का सीधा असर मंगलवार को पेश किए गए अंतरिम बजट में नजर आया। वित्त मंत्री ने बजट के दौरान खास तौर पर आने रोजगार के सृजन के लिए विशेष क़दमों की न सिर्फ घोषणा की बल्कि इसके लिए खजाना भी खोल दिया। भाजपा को 2019 के चुनाव में 303 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल हुई थी जबकि इस चुनाव में भाजपा 240 सीटों अपर सिमट गई। 10 साल में भाजपा का यह सबसे खराब प्रदर्शन था। दर असल चुनाव के दौरान विपक्ष ने देश में बढ़ रही बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाया था और यह मुद्दा युवाओं में अपील भी कर गया और भारी संख्या में युवा वर्ग भाजपा से छिटक गया जिसका असर परिणामों में नजर आया। वित्त मंत्री ने बजट में 5 ऐसे बड़े एलान किए जिस से 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं को लाभ मिलने का दावा किया गया है।
नई नौकरी वालों को मिलेंगे 15 हजार
मंगलवार को पेश किए गए बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन ने पहली बार नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं को 15 हजार रूपए प्रति महीने की आर्थिक सहायता की घोषणा की। सरकार यह पैसा नाइ नौकरी ज्वाइन करने वाले युवाओं के खाते में सीधे तौर पर डालेगी और ई पी एफ में एनरोल होने वाले युवाओं को तीन महीने तक 5-5 हजार रूपए प्रति महीना दिए जाएंगे। यह पैसा उन युवाओं को दिया जाएगा जिनका वेतन एक लाख रूपए महीने तक होगा। इस से 2 करोड़ 10 लाख युवाओं को फायदा होगा