देशभर में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा की समस्या बढ़ती जा रही है और इसमें कोई कमी नहीं आ रही। लैंसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, दुनिया भर में 15 से 19 साल की उम्र की 24 फीसदी किशोरियां (लगभग 1 करोड़ 90 लाख) अपने पार्टनर द्वारा हिंसा का शिकार हो रही हैं। इस अध्ययन में डब्ल्यूएचओ के 154 देशों के आंकड़ों का विश्लेषण किया गया है, जो 2000 से 2018 तक के हैं। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग एक चौथाई किशोरियों को उनके पार्टनर द्वारा हिंसा का सामना करना पड़ता है। वहीं, पिछले एक साल में किशोरियों के साथ 9% हिंसा के मामले बढ़े हैं
24 % किशोरियां अपने साथी के हाथों हो रहीं हिंसा का शिकार
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 20 साल की उम्र तक 24 फीसदी किशोरियों ने कम से कम एक बार अपने पार्टनर द्वारा हिंसा का सामना किया है। पिछले साल तक यह आंकड़ा 16 फीसदी था। रिपोर्ट के लेखक डॉ. लिनमेरी सरडिन्हा के अनुसार, इस अध्ययन का उद्देश्य यह दिखाना है कि किशोरियों के साथ हिंसा की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है और इस समस्या को हल करने की आवश्यकता है।