प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा अटैक करते हुए हुए मुर्शिदाबाद और मालदा में हुई हिंसा को तृणमूल कांग्रेस की सरकार की क्रूरता का प्रतीक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने ममता बनर्जी के नाम से जुड़ा तंज कसते हुए कहा है कि मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ वह सरकार की निर्ममता का उदाहरण है। बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में 1,010 करोड़ रुपये की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी है।
पीएम मोदी ने इस दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा है कि आज के दौर में बंगाल कई समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन सरकार इन सब को दूर करने में पूरी तरह विफल रही है।