Total Users- 1,051,620

spot_img

Total Users- 1,051,620

Saturday, July 19, 2025
spot_img

शेख हसीना के बेटे ने ISI पर भी कही बड़ी बात,हो गया ‘खुलासा’

बांग्लादेश में जारी हिंसा थम नहीं रही है। शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर भारत छोड़ दिया है। उधर, बांग्लादेश में एक अंतरिम सरकार है।

शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दोषी ठहराया है और कहा कि पाकिस्तान ने इस अराजकता में हाथ रखा है।
हसीना कब बांग् लादेश जाएगी?शेख हसीना की वतन वापसी को लेकर सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल होने पर वे वतन लौट जाएंगी। हालाँकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वे सक्रिय नेता की तरह बांग् लादेश जाएंगे या सेवानिवृत्त नेता की तरह वतन वापसी करेंगी।

पार्टी के सदस्यों को दिया भरोसा सजीब वाजेद जॉय ने आवामी लीग के सदस्यों को भरोसा दिलाया है। उन्होंने आवामी लीग को बांग्लादेश की सबसे पुरानी पार्टी बताते हुए कहा कि वे अपने लोगों और पार्टी को नहीं छोड़ेंगे।शेख हसीना को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए सजीब वाजेद जॉय ने उनका आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि विश्व समुदाय पूर्वी क्षेत्र को स्थिर रखने के लिए दबाव डाले।
जय ने बांग्लादेश में चल रहे ‘इंडिया बाहर’ अभियान पर भी चर्चा की। उनका दावा था कि बांग्लादेश में भारत के खिलाफ सक्रिय संगठन हैं। अब आईएसआई बांग्लादेश में हथियार बेच सकती है। हम हमारे नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव उपाय करेंगे, उन्होंने कहा। उन् होंने आवामी लीग को बचाने के लिए भारत पर अंतरराष्ट्रीय दबाव डालने की अपील की है।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े