रायपुर। दुर्ग जिले के बोरई में साहू समाज द्वारा समाज रत्न दाऊ उत्तम साव जी की पुण्य स्मृति में आयोजित पुरखा के सुरता कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री साव ने कहा कि, साहू समाज के संस्थापक अध्यक्ष दाऊ उत्तम साव जी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया। उन्होंने समय के साथ समाज में परिवर्तन लाने का काम लाया।
डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, दाऊ उत्तम साव जी का सपना पूरा नहीं हुआ है। उनके काम को आगे बढ़ाने एकजुट होने की आवश्यकता है। समाज को जागरूक और कुरीति से दूर करना है। समय के साथ समाज में परिवर्तन होना जरूरी है, क्योंकि दुनिया से हमें मुकाबला करना है। साव जी और ताराचंद साहू जी ने यही रास्ता दिखाया है। उससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है।
साहू समाज के तीन लोगों का दुखद निधन
उपमुख्यमंत्री ने सामाजिक जनों को लोहारीडीह घटना के बारे में बताया कि, समाज के तीन लोगों का दुखद निधन हुआ है। मृतक प्रशांत साहू जी के परिवार को 10 लाख रुपए का चेक शासन द्वारा प्रदान किया गया है। तीनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और परिवारों को आश्वस्त किया कि, किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, वहीं निर्दोषों पर कार्रवाई नहीं होगी, सबके साथ न्याय होगा। गांव में स्थानीय प्रशासन और समाज की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रशासन हर संभव मदद कर रहा है।
समारोह में पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू जी, श्रीमति रमशीला साहू जी, दीपक ताराचंद साहू जी, नंदलाल साहू, दयाराम साहू, राजेंद्र साहू, खिलावन साहू, राजेश साहू, भीखम साहू,तुलसी साहू, पुसऊ राम साहू, टीकम साहू, दाऊ परिवार के सभी सदस्य, तहसील, परिक्षेत्र, केंद्र के पदाधिकारी एवं सामाजिक जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।