आज के ज़माने में योग के द्वारा अनेक बीमारियों के उपचार व रोगों से बचाव किया जाता है . इसी तरह से कुछ चेहरे की योग एक्सरसाइज़ चेहरे की चमक बढ़ा सकती हैं. ये इतनी सरल हैं कि इन योग एक्सरसाइज़ को बिना थके या बिना किसी अतिरिक्त साधन के, दिन के किसी भी समय किया जा सकता है .
1. गर्दन सीधी रखकर आईब्रो ऊपर-नीचे करें।
2. भौहें सिकोड़ें, माथे पर आड़े व खड़े सल डालें।
3. गर्दन सीधी रखें व ऊपर-नीचे देखें।
4. आँखों को गोल घुमाएँ दोनों दिशा में।
5. आँखों पर हथेली रगड़कर कुछ देर रखें।
6. सुबह व रात आँखों को ठंडे पानी से धोएँ।
7. नथुने फुलाएँ व ढीला छोड़ दें।
8. पूरा मुँह खोलें व बंद करें।
9. जबड़ा दाएँ-बाएँ हिलाएँ।
10. होठों को सिकोडें व फैलाएँ।
11. दाँत दिखाएँ व बंद करें।
12. मुँह से फुग्गा फुलाएँ।
13. दाँत पर दाँत रखकर जमकर दबाएँ।
14. गर्दन की चमड़ी को खीचें, जबड़ा टाइट करें।
15. दस तक गिनते हुए गर्दन को पीछे ले जाएँ।
16. मुँह में पानी भरकर हिलाएँ।
17. सोने के पहले प्रतिदिन चेहरे को साफ करें। यदि आप वर्किंग वूमन हैं तो डीप क्लीजिंग मिल्क से साफ करें।
व्यायाम के अतिरिक्त संतुलित खान-पान आपकी त्वचा में असली चमक लाता है। अत: भोजन में दूध,
दही, सलाद, फल, हरी सब्जियाँ अवश्य लें। पर्याप्त पानी पिएँ, सूर्य की तेज किरणों से बचें व धूप का चश्मा लगाएँ। प्रत्येक फेशियल योगा 8-10 से 20 बार प्रतिदिन 2 से 5 मिनट तक करें। इससे
आपको 15 दिन में ही फर्क नजर आने लगेगा।
Total Users- 556,303