रायपुर में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पुलिस ने सरकारी वकील और उनकी विदेशी दोस्त को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कार डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) के लोक अभियोजक भावेश आचार्य की थी, लेकिन हादसे के समय उसे उज़्बेकिस्तान की नोदिरा चला रही थी।
कैसे हुआ हादसा?
6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार, कार पर “भारत सरकार” लिखा हुआ था, जिससे शुरुआती जांच में मामला और संवेदनशील हो गया।
शराब के नशे में चूर थे दोनों!
पुलिस जांच में सामने आया कि सरकारी वकील भावेश आचार्य और उनकी विदेशी दोस्त नशे में धुत थे। वे पब से निकलकर सिगरेट लेने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
तीन युवक गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हो गए, जो पेशे से वीडियो शूटिंग का काम करते हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने सरकारी वकील और विदेशी युवती के खिलाफ 181, 125A और 110 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आज रायपुर पुलिस दोनों को कोर्ट में पेश करेगी।
अब क्या होगा?
इस मामले ने रायपुर में हड़कंप मचा दिया है। क्या सरकारी वकील को कानूनी संरक्षण मिलेगा? क्या विदेशी युवती पर कड़ी कार्रवाई होगी? पुलिस की अगली कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।