पूरब टाइम्स भिलाई । श्रुति फाउंडेशन छत्तीसगढ़ संस्था द्वारा 10 अगस्त 2024 को राजेंद्र पार्क चौक स्थित तांदुला जल संसाधन परिसर दुर्ग में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संस्था के सदस्य शैलेश वर्मा जी के नेतृत्व में किया गया।
संस्था की संस्थापिका/ अध्यक्ष नीतू श्रीवास्तव जी द्वारा जानकारी दी गई की संस्था द्वारा हर साल वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जाता है जिसके अंतर्गत हम पेड़ लगाने के साथ साथ पेड़ को कैसे सुरक्षित रखा जा सके ताकि वो आगे जाकर एक विशाल वृक्ष का रूप ले सके इस बात पर भी संस्था द्वारा विशेष ध्यान दिया जाता है।
भारत देश की यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने की जो मुहिम चलाई गई है उसके अंतर्गत हमारी संस्था द्वारा अपनी भी भागीदारी निभाई गई ।
मां का कर्ज तो हम कभी उतार नही सकते।प्रकृति के पोषण के लिए धरती माता और मानव जीवन के पोषण के लिए हमारी माताओं के बीच समानता दर्शाते हुवे अपनी माताओं के प्रति प्रेम,सम्मान और समर्पण प्रदर्शित करने के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने का आह्वान किए।
संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक अंजन जी, दुर्ग जिला अध्यक्ष प्रीति खरे,जिला उपाध्यक्ष साधना चौधरी,जिला सचिव जया पिल्ले,मीडिया प्रभारी प्रिया ठावरे,अनिता श्रीवास्तव, शैलेश वर्मा,सुनीता वर्मन,सुचित्रा चाटे
सुचिता खन्नाडे शामिल हुवे।