Total Users- 1,018,512

spot_img

Total Users- 1,018,512

Saturday, June 14, 2025
spot_img

रायगढ़ में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को अपमानित करने की घटना निंदनीय, महापुरुषों का अनादर अक्षम्य है – कांग्रेस

रायगढ़ के चक्रधरनगर कलेक्ट्रेट मार्ग पर अंबेडकर चौक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अपमानित करने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि जिला कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय और पुलिस थानों के 50 मीटर की दूरी पर भी महापुरुषों की प्रतिमा सुरक्षित नहीं है।

छत्तीसगढ़ में सामाजिक तत्वों के हौसले इतने बुलंद है कि प्रशासन के नाक के नीचे संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने का कुत्सित प्रयास किया गया। इस घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सामाजिक न्याय के प्रतीक हैं। उनके प्रति इस तरह की अपमानजनक कृत्य देश की 140 करोड़ जनता के आस्था का अपमान है।

\ ऐसे महापुरुष का अपमान करने वाले सामाजिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी हो, कठोर से कठोर सजा दी जाए और ऐसी घटनाओं को कार्य करने वालों को किसका संरक्षण है यह भी उजागर होना चाहिए। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर देश के धरोहर हैं, ऐसे महापुरुषों के प्रति असम्मान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषियों पर त्वरित कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े