रोटरी क्लब ऑफ भिलाई सेंट्रल के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल सिंह की अगुवाई में नये सदस्यों को भिलाई के सेंट्रल पार्क होटल में अतिथियों व पुराने सदस्यों की उपस्थिति में रोटरी क्लब की सदस्यता की शपथ दिलाई गई . क्लब की सेक्रेटरी रो. राजलक्ष्मी सिंह ने बेहतरीन ढंग से कार्यक्रम का संचालन किया
पूरब टाइम्स,भिलाई. रोटरी क्लब ऑफ भिलाई सेंट्रल द्वारा 8 अप्रैल की संध्या में नए सदस्यों को सम्मान सहित शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथिगण रो. मलय जैन, रो. राजेश जैन एवं रो. मधुर चितलांग्या (रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर) थे. पूर्व डी.एस.जी.रो मलय जैन ने ने नए सदस्यों को रोटरी क्लब की सदस्यता की शपथ दिलाई। अपने उद्बोधन में मलय जैन ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल क्लब के बारे में जानकारी दी. रोटरी के फ ोर-वे टेस्ट के साथ ही बताया कि रोटरी इंटरनेशनल को डब्ल्यूएचओ (वर्ड हेल्थ ओर्गेनाइजेशन) में एक सीट मानद मिली है, जिसका कारण रोटरी क्लब का विश्व का सबसे भरोसेमंद एनजीओ होना ही है ए.जी. रो. राजेश जैन ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस तरह से रोटरी क्लब ने उनमें सेवा भावना का संचार किया. साथ ही बताया कि रोटरी क्लब में कैसे विस्तारित होने का मौका मिलता है. पूर्व एजी एमपीएचएफ रो. मधुर चितलांग्या ने बताया कि रोटरी क्लब का सदस्य होना अपने आप में गर्व व जि़म्मेदारी की बात है . यह एक मात्र क्लब है जहां पर सदस्यता , क्लब द्वारा किसी भी क्षेत्र के अग्रणी व्यक्ति को केवल आमंत्रित कर के ही दी जाती है. कोई भी व्यक्ति आवेदन कर इस संस्था में सदस्य नहीं बन सकता है. इस कारण से यह समाज की सबसे विश्वस्नीय संस्था है और लोग इसके कार्यों का सम्मान करते हैं. क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने भी रोटरी क्लब की महत्ता बताते हुए भिलाई में बनाये गये ब्लाइंड स्कूल के क्रमबद्ध तरीक़े से बनने की दास्तान शेयर की.
उन्होंने बताया कि कैसे एक विचार, रोटरी क्लब के माध्यम से मूर्त रूप ले सकता है. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमति विभा झा ने एजुकेशन फील्ड के अपने अनुभव साझा करते हुए रोटरी क्लब के कार्यों के लिये अपना साथ देने का आश्वासन दिया
अन्य विशेष अतिथि डॉ. संगीता सिन्हा ने भी महिलाओं में अवेयरनेस व कैंसर के निदान के लिये चल रही टीकाकरण के बारे में प्रकाश डाला बीच बीच में अपने विशेष कमेंट से रो.राजलक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम को रोचक बनाये रखा.
कार्यक्रम में अन्य अतिथि रो. के के झा, डॉक्टर राजेश सिन्हा, रो.अनुभा जैन, रो. पुष्पा जैन, श्री महेश शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमति मनीषा श्री जी एस एन मूर्ति थे . क्लब के सदस्य रो आर अनिल कुमार, रो. सीता, रो एम के चंद्राकर, श्रीमती कल्पना चंद्राकर, रो. रजनीश चंद्राकर, रो. आशा चंद्राकर, गरिमा चंद्राकर रो सुमित ताम्रकार, रो. अनिल सिंह , रो. राजलक्ष्मी सिंह, रो. राजेन्द्रन नायर, रो. शैलजा राजेंद्रन व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।