रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज जोन 9 कमिश्नर संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता के. के. शर्मा, सहायक अभियंता श्री अंशुल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू, स्वच्छता निरीक्षक महेंद्र कलिहारी और भोला तिवारी की उपस्थिति में खम्हारडीह डेयरी पर कार्रवाई की. 13 गायों को निगम सीमा से बाहर शिफ्ट किया गया।
डेयरी की 13:गायों को काऊ कैचर वाहन से नगर निगम आवासीय क्षेत्र की सीमा के बाहर के क्षेत्र में शिफ्ट किया और जोन के स्तर पर नागरिकों द्वारा आवासीय क्षेत्र में डेयरी के चलते प्रदूषण और गंदगी की जनशिकायतों का त्वरित निदान किया.