रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदाता अपने नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को चुनने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है, जिसमें लोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
इस चुनाव में 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों में मतदान हो रहा है। सबसे दिलचस्प मुकाबला रायपुर नगर निगम में देखने को मिल रहा है, जहां 16 महापौर प्रत्याशी और 306 पार्षद उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, दुर्ग नगर निगम में सिर्फ 2 महापौर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, जो इस बार का सबसे कम आंकड़ा है।
मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़, मतदाताओं में दिखा जोश
प्रदेश के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। रायपुर नगर निगम के 1095 मतदान केंद्रों में 10.36 लाख से अधिक मतदाता अपने महापौर और पार्षद चुनने के लिए वोट डाल रहे हैं। वहीं, जिलेभर में 1290 मतदान केंद्रों में 11.68 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
आगे पढ़े15 फरवरी को होगी मतगणना, नतीजों पर टिकी निगाहें
चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इसको लेकर राजनीतिक दलों में जबरदस्त उत्साह और रणनीतिक बैठकों का दौर जारी है।
सीएम ने की मतदान की अपील
मुख्यमंत्री ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, “नगरीय निकायों के विकास के लिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का सही इस्तेमाल करें और अपने क्षेत्र के लिए सही प्रतिनिधि चुनें।”
चुनाव का महत्व
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को प्रदेश की राजनीति का सेमीफाइनल माना जा रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता का रुझान किस ओर जाता है और कौन सी पार्टी अपना परचम लहराती है।
show less