रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के बीच राजधानी रायपुर के पॉश इलाके अनुपम नगर में डकैती की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पांच बदमाशों, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, ने बुजुर्ग भाई-बहनों को बंधक बनाकर 10 मिनट के भीतर 60 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया। चार बदमाश सेना की वर्दी में घर में दाखिल हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को 15 मिनट बाद मिली। डकैतों के भागने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वे सफेद कार से फरार होते दिख रहे हैं।
सेवानिवृत्त इंजीनियर और शिक्षिका बहनों के घर डकैती
अनुपम नगर डी-14 में रहने वाले सेवानिवृत्त इंजीनियर मनोहरा वेल्लू, उनकी बहनें प्रेमा वेल्लू और रजनी वेल्लू इस घटना के शिकार हुए। प्रेमा स्थानीय सालेम स्कूल में अंग्रेजी की शिक्षिका हैं, जबकि रजनी पूर्व शिक्षिका रह चुकी हैं।
घटना दोपहर 2:35 बजे की है, जब पांच बदमाशों ने उनके घर की कॉल बेल बजाई। सेना की वर्दी में होने के कारण मनोहरा ने उन्हें घर में प्रवेश दिया। बदमाशों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर अंदर बुलवाया और बातचीत के दौरान पिस्टल निकालकर धमकाया। उन्होंने कहा कि वे “लाल सलाम” से हैं और हल्ला मचाने पर गोली मार देंगे।
आगे पढ़ेबेहोशी का इंजेक्शन लगाकर किया बंधक
डकैतों ने डराने के लिए बुजुर्ग भाई-बहनों को निडिल से बेहोशी का इंजेक्शन लगाया, जिससे एक बहन तुरंत बेहोश हो गई। इसके बाद उनके मुंह पर टेप चिपकाकर हाथ-पैर बांध दिए।
नकदी और गहनों की लूट
बदमाशों ने दीवान में रखे दो थैलों में भरे 60 लाख रुपए और घर खर्च के लिए रखे 15-20 हजार रुपए भी लूट लिए। एक महिला डकैत ने मनोहरा की बहन के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने खुद चेन उतारकर दे दी।
सीसीटीवी में कैद हुए डकैत
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, बदमाश 2:45 बजे एक सफेद रिट्ज कार से आए थे। उनमें से दो आर्मी की वर्दी में थे, जबकि अन्य सामान्य पोशाक में थे। सबसे अंत में महिला डकैत घर में दाखिल हुई।
स्नीफर डॉग और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस की डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। स्नीफर डॉग घटनास्थल से 500 मीटर दूर एक गार्डन तक गया और फिर लौट आया। इससे आशंका है कि बदमाशों ने घटनास्थल के पास ही अपनी कार पार्क की थी।
पुश्तैनी जमीन बेचकर जुटाई थी रकम
मनोहरा वेल्लू ने हाल ही में अपनी पुश्तैनी जमीन बेची थी, जिससे उन्हें 60 लाख रुपए मिले थे। बदमाशों को इसकी जानकारी पहले से होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस ऐंगल से भी जांच कर रही है।
सख्त सुरक्षा के बावजूद बेखौफ डकैती
चुनाव के चलते शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। 700 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी, फिर भी बदमाश दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
show less