रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को आज नई महापौर मिलने जा रही हैं। बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे आज अपने पद की शपथ ग्रहण करेंगी। उनके साथ-साथ 70 पार्षद भी शपथ लेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम दोपहर 3 बजे शुरू होगा।
ऐतिहासिक जीत दर्ज की
रायपुर नगर निगम चुनाव में मीनल चौबे ने 1,53,290 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की। उन्हें कुल 3,15,835 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1,62,545 वोट प्राप्त हुए।
पूर्व महापौर एजाज ढेबर हुए पराजित
पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1,529 वोटों से हार गए, लेकिन उनकी पत्नी ने अपने वार्ड से जीत दर्ज की।
MIC गठन की तैयारी
शपथ ग्रहण के बाद महापौर मीनल चौबे महापौर परिषद (MIC) का गठन करेंगी, जिसमें विभिन्न पदों के लिए नियुक्तियाँ की जाएँगी।
रायपुर की नई महापौर के रूप में मीनल चौबे से शहरवासियों को विकास और बेहतर प्रशासन की उम्मीदें हैं।