रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर छात्रों से ‘परीक्षा पे चर्चा’ में संवाद किया, जिसमें देशभर के 5 करोड़ से अधिक लोग जुड़े। इस खास आयोजन का सीधा प्रसारण रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में किया गया, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी छात्रों के बीच मौजूद रहे।
छत्तीसगढ़ से नौ बच्चों ने दिल्ली और मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लिया। रायपुर के मायाराम सुरजन और युक्तमुखी साहू ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल किए। पूरे देश से कुल 36 छात्रों को पीएम मोदी से संवाद का अवसर मिला।
इस बार ‘परीक्षा पे चर्चा’ का फॉर्मेट बदला गया है। कार्यक्रम को 8 एपिसोड में विभाजित किया गया है, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां बच्चों से चर्चा कर रही हैं। इनमें आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु, ओलंपियन अवनी लेखरा, मुक्केबाज मैरी कोम, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, पोषण विशेषज्ञ सोनाली सबरवाल, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस विशेषज्ञ गौरव चौधरी सहित कई दिग्गज शामिल हैं।
छात्रों को परीक्षा के तनाव से दूर रखने और प्रेरित करने के उद्देश्य से यह चर्चा एक अनोखी पहल बन गई है। इस आयोजन ने बच्चों को न केवल परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार किया, बल्कि उन्हें जीवन कौशल और सफलता के मंत्र भी सिखाए।