रायपुर। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मण्डल अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला सेजबहार में स्कूल प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) के अध्यक्ष श्री नन्दकुमार साहू तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री जितेन्द्र धुरंधर ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत नवप्रवेशी स्कूली बच्चों के तिलक लगाकर स्वागत से की गई। साथ ही बच्चों को स्कूल ड्रेस और पुस्तकें वितरित की गईं। इसके साथ ही “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री भोला साहू, ग्राम पंचायत सेजबहार के सरपंच श्री कोमल जांगड़े, शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री ढालेन्द्र साहू, वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री नुमेन्द्र सेन, श्री राजेश शुक्ला, श्रीमती वीणा वर्मा, श्री तिलक साहू, विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं एवं मण्डल के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। वृक्षारोपण के माध्यम से सभी ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।