–33 करोड़ के लक्ष्य में 29 करोड़ से अधिक की भी हो चुकी है वसूली
–बकाया टैक्स पटाने सैकड़ो की संख्या में रोजाना बकायादार पहुंच रहे हैं दुर्ग निगम
पूरब टाइम्स दुर्ग। दुर्ग नगर निगम में विगत कुछ दिनों में करोड़ों रुपए की टैक्स वसूली करने का रिकॉर्ड बनाया है। बीते कुछ सालों से दुर्ग निगम की टैक्स वसूली का काम प्राइवेट एजेंसी के द्वारा किया जा रहा था। कंपनी का ठेका समाप्त होते ही यह कार्य दुर्ग निगम ने अपने हाथों में ले लिया. लगभग 33 करोड़ राजस्व वसूली में 29 करोड़ से अधिक राजस्व वसूल किया जा चुका है। मार्च के आखिर तक और अधिक राजस्व वसूली होने की संभावना है। नवगठित सरकार की महापौर एवं राजस्व अधिकारियों की टीम राजस्व वसूली से बड़ी रकम एकत्र कर रही है. बकायादारों के घरों में लगातार दस्तक दी जा रही है इसके अलावा बड़े व्यापारी एवं सालों से टैक्स न जमा करने वालों के पास भी निगम की टीम लगातार पहुंची है ।
मार्च के महीने में बकाया टैक्स देने के लिए निगम में बकायादारो की खांसी भी देखने को मिल रही है जिस तेजी से टैक्स वसूली का कार्य किया जा रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि मार्च के आखिरी दिनों तक लक्ष्य की पूर्ति की जा सकेगी।