Total Users- 1,029,223

spot_img

Total Users- 1,029,223

Wednesday, June 25, 2025
spot_img

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने किया विकास कार्यो का भूमिपूजन

रायपुर । रायपुर उत्तर विधानसभा से विधायक पुरन्दर मिश्रा ने उत्तर विधानसभा के अंतर्गत शंकर नगर वार्ड मे 34 लाख रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।


जिसमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पास पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान के सामने 5 लागत की कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य, नितिन साहू निवास गली में 2 लाख की लागत से कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य l गोरखापारा विजय सोनी के घर पिछे 3 लाख की लागत से नाली निर्माण कार्य, सी टाइप जनता टाइप मकान के पिछे 10 लाख की लागत से नाली निर्माण, प्रमिला राजपूत, प्रह्लाद प्रजापति गली में 4 लाख की लागत से कांक्रीट सड़क नाली निर्माण कार्य एवं विकास नोखवाल से होते हुए आगे में 10 लाख की लागत से सड़क, नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारंभ किया।

विधायक पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि वार्डों मे हो रही बहुत सी असुविधाओं को पूर्ववर्ती कॉंग्रेस सरकार ने ध्यान नहीं दिया उन्हें सिर्फ लूट – खसोट, और भ्रष्टाचार किया जिसके अभाव से प्रदेश जुझ रहा था । अब प्रदेश मे भाजपा की विष्णु सरकार चल रही है जिसमें जनता का संवेदनशील के साथ काम हो रहा है। जगह – जगह पर हम जनसमस्या निर्माण शिविर लगा आम जनमानस की समस्याओ का तुरंत निवारण कर रहे है। आगे कहा कि मैं अपने उत्तर विधानसभा के समस्त वार्डों प्रतिदिन दौरा कर लोगों का हाल चाल जनता हूं। उनकी समस्याओ को सुनता हू और तुरंत निवारण की करने की पूरी कोशिश करता हूँ, भाजपा सरकार की पहली प्राथमिकता विकास है जिस पर प्रदेश की विष्णु सरकार साय – साय कार्य कर रही है।

इस बीच कार्यक्रम में जोन 3 अध्यक्ष प्रमोद साहू, शंकर नगर वार्ड पार्षद सुमन राम प्रजापति,
अनुराग साहू ,राजेश गुप्ता , आकाश तिवारी , सुनील परेतकर , आशा साठे ,प्रेम चंद लुनावत , आशिष सोनी , दीपक दसोरे , गीता परस्ते ,समीर दास गुप्ता , कंचन देवी ,शांति वर्मा ,काशीराम वर्मा ,अशोक वर्मा ,हेमन्त जैन ,मोहिनी साहू , रितेश उरकुरे , ममता विश्वकर्मा , यशोदा साहू , सीताराम टाक , गफ्फार ,विनोद नोखवाल, विकास नोखवाल, विनीता प्रजापति , पुष्पा नोखवाल, रजनी टाक ,लक्ष्मी टाक ,अर्चना सावरकर ,माणिक साहू ,राजन ,निशिकांत डोये , दिनेश नायडू , लता नायडू ,श्रवण मिश्रा , राम तांडी , महेन्द्र धनकर , आशु अग्रवाल , भारती यादव , सावित्री सोनी , मीना सागर , सुषमा महानन्द , टी बाला ,राजेन्द्र बेहरा ,रोहित सेन ,घनश्याम सेन , सहित जोन के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्तिथ हुए।

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े