रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में बारिश (Rain In Chhattisgarh) नहीं होने की वजह से चिंता बढ़ती जा रही है। पिछले 12 दिनों में यहां केवल 42.7 यानी रोजाना औसतन 3.5 बारिश हुई है। मौसम विज्ञानियों ने कहा, आने वाले दिनों में यदि अच्छी बारिश नहीं हुई, तो समस्या अधिक बढ़ सकती है। इधर, झमाझम बारिश नहीं होने की वजह से अधिकतम तापमान 33 डिग्री से अधिक हो चुका है।
रायपुर । मानसून ब्रेक की स्थिति के कारण इन दिनों बारिश की व्यवस्था बनने के बाद भी पर्याप्त मात्रा में बारिश नहीं हो पाई है। वहीं अच्छी बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं। प्रदेश में बारिश से खेती-किसानी में भी घाटा होने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मानसून ब्रेक की स्थिति सुधर सकती है और प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अच्छी बारिश के आसार हैं। भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से सरगुजा संभाग व उससे लगे हुए जिले रहेंगे। शुक्रवार को रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे।
इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई। प्रदेशभर में शुक्रवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा रहा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में अच्छी बारिश का सिस्टम बना था, लेकिन मानसून ब्रेक के चलते अच्छी बारिश नहीं हुई। हालांकि शनिवार से मानसून ब्रेक की इस स्थिति में सुधार होगी और बारिश का दायरा भी बढ़ने की उम्मीद है। अंबिकापुर 8 सेमी, बारसूर-भैसमा 6 सेमी, मनेंद्रगढ़ 5 सेमी, जांजगीर-चांपा 4 सेमी बारिश हुई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई।