Total Users- 1,044,066

spot_img

Total Users- 1,044,066

Thursday, July 10, 2025
spot_img

महाशिवरात्रि की आस्था: राजिम कुंभ का भव्य समापन, बलौदाबाजार में शिवभक्ति की धूम

राजिम: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर आयोजित राजिम कुंभ कल्प का आज विधिवत समापन होगा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां साधु-संतों और नागा साधुओं की भव्य पेशवाई निकाली गई, जिसके बाद शाही स्नान की शुरुआत होने वाली है। इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित हैं, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय शाम 7 बजे होने वाले समापन समारोह में शामिल होंगे।

बलौदाबाजार में शिवरात्रि की धूम, शिवमय हुआ वातावरण

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोर से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। छठवीं शताब्दी के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं।

ग्रामीण मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बलौदाबाजार के कई गांवों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेले लगाए गए हैं, जिनमें ग्राम जारा का मेला सबसे प्रमुख है। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। वहीं, बालसमुंद सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की विशेष टीम तैनात की गई है।

शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु

पूरे बलौदाबाजार जिले में शिवमय वातावरण देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। मंदिरों में गूंजते मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

spot_img

More Topics

बिलावल भुट्टो ने माना पाक ने दिया आतंकी संगठनों को बढ़ावा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

सड़क में छह महीने में ही गड्ढे पड़ गए हैं, तो यह गलत है: PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश...

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

इसे भी पढ़े