राजिम: छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम पर आयोजित राजिम कुंभ कल्प का आज विधिवत समापन होगा। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां साधु-संतों और नागा साधुओं की भव्य पेशवाई निकाली गई, जिसके बाद शाही स्नान की शुरुआत होने वाली है। इस अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा और केंद्रीय मंत्री तोखन साहू भी उपस्थित हैं, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय शाम 7 बजे होने वाले समापन समारोह में शामिल होंगे।
बलौदाबाजार में शिवरात्रि की धूम, शिवमय हुआ वातावरण
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भोर से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। छठवीं शताब्दी के प्राचीन सिद्धेश्वर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान हो रहे हैं।
ग्रामीण मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बलौदाबाजार के कई गांवों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेले लगाए गए हैं, जिनमें ग्राम जारा का मेला सबसे प्रमुख है। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। वहीं, बालसमुंद सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एसडीआरएफ की विशेष टीम तैनात की गई है।
शिव भक्ति में डूबे श्रद्धालु
पूरे बलौदाबाजार जिले में शिवमय वातावरण देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं। मंदिरों में गूंजते मंत्रोच्चार और हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।