दुर्ग 27जून शुक्रवार से शुरू होगा। और 06जुलाई रविवार को समापन होगा।अंजुमन के जुनैद लाल आजमी ने बताया कि पिछले 59वर्ष से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। और इस साल 60वाँ वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।*इस साल भी जलसा (प्रवचन) का कार्यक्रम 10 रोज तक मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग अक्सा मस्जिद के इमाम कारी मंजूर रजा सिब्तानी साहब और दुर्ग जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद सलीम रजा साहब कर रहे है।जिसमें प्रमुख रूप से हजरत मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन नईमी साहब मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से तारीफ ला रहे है।
जो 1मोहर्रम से यानी 27 जून 2025से 10मोहर्रम 6जुलाई 2025 तक तकरीर (प्रवचन) करेंगे। और साथ ही साथ पैगम्बर साहब के वंशज औलादें अली हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी (कादरी मियां)कीछोछा शरीफ आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश से तशरीफ ला रहे है।जो 9 मोहर्रम 5 जुलाई और 10 मोहर्रम 6जुलाई को तकरीर (प्रवचन) करेंगे।
हजरत सैय्यद साहब के मानने वाले सिर्फ मुस्लिम समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लोग मानते है। और अपनी अपनी श्रद्धा पेश करते है सैय्यद मोहम्मद साहब के आने से दुर्ग शहर में एक खुशी की लहर दौड़ रही है।काफी वक्त के बाद सैय्यद साहब इस कार्यक्रम के उपस्थित हो रहे है। जलसे का संचालन हजरत अल्लामा मौलाना महसर अशरफी नियाजी साहब सुल्तानपुरी उत्तर प्रदेश करेंगे।कार्यक्रम में महिलाओं के लिए खास बैठने का इंतेज़ाम किया गया है।
तकरीर (प्रवचन)का कार्यक्रम तकिया पारा ईदगाह मैदान में होगा। और साथ ही साथ दुर्ग शहर के सभी उलेमा की उपस्थिति कार्यक्रम में होगी।अंजुमन सभी लोगों से अपील करती है ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए। और हुसैन ए आज़म की महफिल आकर फ़ैजियाब होए।