धमतरी। जिले के सभी कृषि भूमिधारक किसानों को अब आधार नंबर की तरह यूनिक पहचान नंबर (फॉर्मर आईडी) दिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार की एग्री टैक परियोजना के तहत किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन किया जा रहा है। पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। इस तिथि तक पंजीयन नहीं कराने वाले किसानों को भविष्य में सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कठिनाई हो सकती है।
फॉर्मर आईडी से मिलेगी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी
कृषि विभाग के उप संचालक श्री मोनेश साहू ने बताया कि एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले किसानों को फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, केसीसी, फसल ऋण जैसी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी। पंजीयन के बाद किसानों को बार-बार अपने दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी। फॉर्मर आईडी कार्ड से ही वे सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
अब तक 88 हजार 106 किसानों का पंजीयन पूर्ण
धमतरी जिले में अब तक 88 हजार 106 किसानों को एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीकृत कर उनके यूनिक किसान नंबर (फॉर्मर आईडी) जारी किए जा चुके हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के सभी किसान इस पोर्टल पर पंजीकृत हों ताकि उन्हें खेती-किसानी संबंधी सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
किसानों को यूनिक पहचान नंबर प्राप्त करने के लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:
- कृषि भूमि के दस्तावेज जैसे ऋण पुस्तिका या बी-1
- आधार कार्ड की प्रति
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
किसानों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों के आधार पर लोक सेवा केंद्र या प्राथमिक सहकारी समिति में संबंधित जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इसके बाद राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा जानकारी का सत्यापन किया जाएगा और किसानों को यूनिक पहचान नंबर जारी किया जाएगा।
कलेक्टर की अपील: जल्द कराएं पंजीयन
कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के सभी किसानों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र या प्राथमिक सहकारी समिति में जाकर एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि पंजीयन के बाद किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की सभी कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
धमतरी के किसान भाइयों, देर न करें! 31 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन कराएं और सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ उठाएं।