रायपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐलान किया है कि राज्य सरकार किसानों के खातों में एकमुश्त 12 हजार करोड़ रुपये की अंतर राशि भेजने जा रही है।
सीएम साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा—
“प्रिय किसान साथियों, जैसे कि हमने वादा किया था, धान खरीदी के आंकड़े आते ही आप सभी अन्नदाताओं को अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाएगा। मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए लगभग 12 हजार करोड़ रुपये आपके खातों में भेजे जाएंगे।”
उन्होंने किसानों के श्रम को सम्मान देने की बात कहते हुए प्रदेश में खुशहाली की उम्मीद जताई और आगामी नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने की अपील भी की।
किसानों के लिए क्यों अहम है यह भुगतान?
➡ सीधे खातों में पहुंचेगी राशि
➡ धान की अंतर राशि का पूरा भुगतान एकमुश्त
➡ कृषि क्षेत्र को मिलेगा बड़ा आर्थिक संबल
भाजपा सरकार अपने वादों को निभाने के दावे के साथ आगे बढ़ रही है। अब देखना होगा कि किसानों को यह सौगात किस तरह राहत पहुंचाती है।